jharkhand-kshatriya-mahila-झारखंड क्षत्रिय महिला संघ की केंद्रीय कमेटी का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित, सदस्यता को बढ़ाने पर लिया गया संकल्प

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय महिला संघ केंद्रीय कमेटी का वार्षिक मिलन समारोह साकची में आयोजित किया गया. इस आयोजन में संघ की सभी संरक्षिका, सभी केंद्रीय पदाधिकारी तथा सभी इकाई के अध्यक्ष शामिल हुए. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके बाद स्वागत भाषण महासचिव मनजीत सिंह ने दिया. उसके बाद अध्यक्ष डॉ कविता परमार ने अपने पिछले साल भर के क्रियाक्लाप पर समीक्षा की तथा साथ ही अगले साल के लिए एजेंडा तय किया, जिसमें सबसे अहम सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया. सभी इकाई अध्यक्षों को अपने-अपने इकाई में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए प्रेरित किया गया और 1 अगस्त से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इसके बाद संरक्षिका देविका सिंह, रानी सिंह, रागिनी भूषण, सीता सिंह, क्षत्रिय महिला संघ के कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी अपने सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया. बहुत तरह के खेल एवं गेम्स की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी केंद्रीय कमेटियों ने लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, गोविंदपुर ,कदमा, बारीडीह, बिष्टुपुर, बागबेड़ा, आरआईटी, आदित्यपुर, सोनारी, मानगो, गोलमुरी, साकची इकाई की अध्यक्ष और केंद्रीय कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. वार्षिक समारोह के आयोजन में कविता परमार और मंजू सिंह के साथ-साथ रानी सिंह का योगदान अहम रहा. संरक्षिका पल्लवी सिंह, पुष्पा सिंह, चिंता सिंह, सीता सिंह, आशा सिंह, पूनम सिंह, प्रतिमा सिंह, रागिनी भूषण, कंचन सिंह, देविका सिंह, ऋतु सिंह, सत्या सिंह उपस्थित थी. केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष समी सिंह, सीमा सिन्हा, गीनू सिंह, अनीता सिंह, मधु सिंह, रीता सिंह, आशा सिंह, शर्मिला सिंह, ललिता सिंह, पूनम सिंह, शिवानी, प्रीति, अर्चना, सुनीता उपस्थित थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!