
जमशेदपुर : आदिवासी कुड़मी समाज (आकुस) का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो के नेतृत्व में कुड़मी सांसदों के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों में गिरीडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, जमशेदपुर के विद्युत वरण महतो, पुरुलिया के ज्योतिर्मय महतो और ओडि़शा के राज्यसभा सांसद ममता मोहंता की अगुवाई में मिले. मुलाकात के दौरान मंत्री श्री राय को सांसदों ने आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा, इसमें भारत की जनगणना की भाषा सूची में कुड़माली भाषा कोड लागू करने की मांग की गई. (नीचे देखे पूरी खबर)

गहन चर्चा और विमर्श के उपरांत मंत्री श्री राय ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल में आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो, केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो, समाजसेवी धनेश्वर महतो, विनय महतो, जितेंद्र महतो, सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष मनोज महतो, रामगढ़ जिलाध्यक्ष शंकरलाल प्रसाद, केंद्रीय सदस्य राजीव महतो, रामगढ़ प्रखंड कोषाध्यक्ष संतोष महतो, आकुस के दिल्ली सदस्य भागीरथ महतो एवं संजय महतो मौजूद रहे.