Jharkhand labour died in qatar – कतर की राजधानी दोहा में हादसा, चार मजदूर की मौत, किरीबुरी के मजदूर की भी मौत

राशिफल

जमशेदपुर : कतर की राजधानी दोहा में 22 मार्च को चार मंजिला इमारत गिरने से झारखंड के किरीबुरू के रहने वाले आरिफ अजीज की मौत हो गयी है. वहीं इस घटना में कुल चार अन्य लोगों की भी मौत हो हुई है. घटना 22 मार्च की है. जहां दोहा के ऑल मंसूरा नामक इलाके में चार मंजिला इमारत गिर गया था. वहीं आरिफ अजीज के मामा जमशेदपुर में आजाद नगर रोड नंबर 1 में रहते हैं. आरिफ अजीज का शव हवाइ मार्ग से दोहा से दिल्ली और दिल्ली से कोलकाता एयरपोर्ट लाया गया. (नीचे भी पढ़ें)

शव कोलकाता से एंबुलेंस के जरिए सड़क मार्ग से मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचा. जमशेदपुर में आरिफ अजीज को साकची कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. आरिफ अजीज के भाई तारीक अजीज ने बताया कि उनके भाई की उम्र लगभग 27 वर्ष थी. वह पहले कतर में रेलवे में कार्यरत थे. बाद में वह आजाद वीजा लेकर कतर में रह रहे थे. उनकी एक साल की बेटी है. गौरतलब है कि इस दुर्घटना में आरिफ अजीज के अलावा श्रीलंका के एक नागरिक और केरला के मशहूर गायक फैसल की भी मौत हुई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!