खबरJharkhand-Lalu-Yadav-पटना से रांची के लिए रवाना हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, 8...
spot_img

Jharkhand-Lalu-Yadav-पटना से रांची के लिए रवाना हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, 8 जून को पलामू कोर्ट में होंगे पेश

राशिफल


पटना / रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पलामू जाने के लिए पटना एयरपोर्ट सोमवार को पहुंचे. यहां से लालू पटना एयरपोर्ट से सीधे रांची जायेंगे और रांची से वह पलामू जायेंगे.उन्हें 8 जून पलामू कोर्ट में हाजरी लगानी है.लालू यादव के साथ पूर्व विधायक भोला यादव एवं पूर्व सांसद जयप्रकाश यादव भी हैं. विदित हो कि लालू यादव जमानत मिलने के बाद पहली बार रांची जा रहे हैं.लालू यादव के पलामू जाने को लेकर राजद समर्थकों में काफी खुशी है.झारखंड राजद के नेता अपने सुप्रीमो के आने से काफी गदगद हैं.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 8 जून को पलामू कोर्ट में पेश होना है.लालू यादव पलामू सर्किट हाउस में रहेंगे और 8 जून को वह पलामू कोर्ट में पेश होंगे.दरअसल उनके खिलाफ चुनाव से जुड़ा एक मामला स्थानीय कोर्ट में चल रहा है.लालू यादव से जुड़ा यह मामला साल 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है.गढ़वा जिले में लालू यादव पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.इसी मामले में लालू को एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश होना है.इस कोर्ट के जज सतीश कुमार मुंडा की अदालत में लालू की पेशी 8 जून को होने वाली है.विदित हो कि जीआर केस नंबर 2676/ 2021 में लालू प्रसाद यादव एंड अन्य लोग के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 188, 279 ,290, 291/ 34 व रिप्रेजेंटेशन द पीपुल एक्ट की धारा 127 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पासपोर्ट रिलीज करने के लिए सीबीआइ कोर्ट में लालू यादव ने दायर की याचिका
चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने सीबीआइ कोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से उन्होंने पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की है. चारा घोटाले मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट जब्त कर लिया था. मामले में सोमवार को याचिका दायर की गयी है. ऐसे में सुनवाई के बाद ही इस पर कोई फैसला आयेगा. याचिका में लालू प्रसाद की ओर से गुहार लगायी गयी है कि उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाये. वे किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!