
रांची : झारखंड में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है. हालात पूरी तरह काबू हो चुका है. इसको देखते हुए लॉकडाउन के नियमों में बदलाव शुरू कर दिया गया है. लॉकडाउन के तहत रात 8 बजे के बाद दुकानों को खोलने पर पाबंदी लगायी गयी है. सिर्फ रेस्टोरेंट और खाने के सामान और बार को खोलने की इजाजत है कि रात दस बजे तक खोला जा सकता है. अब इसको लेकर नियम बदलने की तैयारी की जा रही है ताकि दुकानें सामान्य तरीके से संचालित हो सके और कम समय के कारण बाजारों में भीड़ भी नहीं रहे. इसके अलावा राज्य सरकार वीकेंड लॉकडाउन में भी राहत देने जा रही है. रविवार को भी अब सामान्य तरीके से दुकानें खोली जायेगी. बताया जाता है कि इस सप्ताह के बाद के दिनों में कभी भी आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक बुलायी जायेगी, जिसके आधार पर फैसला लिया जायेगा. अभी वीकेंड लॉकडाउन के दौरान, राशन, रेस्टोरेंट, होटल समेत खाने के तमाम सामान रविवार को खोले जा रहे है जबकि बाकि सारे दुकानों को बंद रखने का आदेश है. लेकिन अब इसकी भी बंदिशों को खत्म करने की तैयारी की गयी है. सरकार के सूत्रों ने बताया है कि इस सप्ताह ही इसको लेकर फैसला लेना था, लेकिन किसी कारणों से इन सारी बंदिशों को खत्म नहीं किया जा सका है. लेकिन अगले सप्ताह से सारे बंदिशों को समाप्त कर सामान्य तौर पर कोरोना के नियमों का पालन कराकर पूरी सख्ती बरतने की तैयारी की गयी है ताकि जीविका भी चले और कोरोना का संक्रमण भी रोका जा सके.
11 राज्यों से आने वालों पर रहेगी बंदिशें
झारखंड सरकार कोरोना को रोकने के लिए सख्ती भी बरत रही है. झारखंड में 11 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नियम लगा दिया गया है कि उनको कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण का सर्टिफिकेट लेकर आना होगा, तब झारखंड में प्रवेश मिलेगा. कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट 72 घंटा पहले का होना जरूरी है. इसके बाद ही झारखंड में प्रवेश करने की इजाजत दी जायेगी. इसके तहत उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचलय प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले लोगों पर बंदिशें लागू की गयी है.