jharkhand-loss-पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के राजकीय सम्मान के साथ हुए पंचतत्व में विलीन, मंत्री चंपई सोरेन समेत दर्जनों नेता और ग्रामीण ने किये अंतिम दर्शन, दी भावभिनी विदाई-देखिये-video

राशिफल

घाटशिला : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका मुसाबनी प्रखंड की मेढ़िया पंचायत के रांगामाटिया गांव निवासी अविभाजित बिहार के मंत्री यदुनाथ बास्के का विगत दिनों इलाज के क्रम में देहांत हो गया था. गुरूवार स्वर्गीय यदुनाथ बास्के की शव यात्रा निकाली गई. शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस की ओर से उनको सलामी दी गयी. जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाण़नन के अलावा कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे. (नीचे देखे पूरी खबर)

मंत्री यदुनाथ बास्के की निधन होने की सूचना पाकर उनको अंतिम विदाई देने के लिए राज्य के मंत्री चंपई सोरेन, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो, मोहन कर्मकार, राजू गिरी समेत अन्य ने गांव पहुंचकर यदुनाथ बास्के की अंतिम दर्शन की और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. रांगामाटिया गांव से निकली शव यात्रा मुसाबनी झामुमो प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां झामुमो नेताओं ने अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहां से शव यात्रा श्मशान घाट पहुंची और पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वर्गीय बास्के का अंतिम संस्कार किया गया. (नीचे देखे पूरी खबर)

पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के अपने पीछे पत्नी बालामती बास्के, पुत्र जगदिश बास्के, डॉ श्याम बास्के, प्रियनाथ बास्के, अरूण बास्के, देव बास्के समेत सात पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन समेत अन्य जनप्रतिनिधि और नेता उनके परिवार के लोगों से मिलकर दुःख व्यक्त किया और सांत्वना दी. मौके पर जमशेदपुर के एसएसपी, डीडीसी, घाटशिला के एसडीओ, मुसाबनी एसडीपीओ, घाटशिला एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, झामुमो नेता प्रधान सोरेन, घनश्याम महतो, बाघराय मांडी, शंकर हेम्ब्रम, साधुचरण मुर्मू, मिरजा सोरेन, अशोक दास, समाई सोरेन, जगदीश भगत, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, खगेन महतो समेत अन्य उपस्थित थे. (नीचे देखे पूरी खबर)

अपने अविभावक को खो दिया मंत्री चंपई सोरेन
इस मौके पर राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के हमारे अभिभावक थे उनका जाना हमे और हमारी पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है. कहा कि स्वर्गीय बास्के एक आंदोलनकारी भी थे जो अलग राज्य के आंदोलन से संगठन निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. श्री सोरेन ने कहा कि उनकी जीवनी प्रेरणाश्रोत है आज हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यदुनाथ बास्के हमारे अभिभावक के रूप में थे उनकी कमी हमेशा हम सबको खलेगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!