लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा में एक और लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद लोहरदगा के हिन्दू संगठनों में काफी आक्रोश है. साथ ही विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल समेत कई संगठनों विरोध जताते हुए जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में बताया जाता है कि सेन्हा के रहने वाला शहबाज खान अपना नाम बदल कर पहले आदिवासी युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसका यौन शोषण किया. इसके बाद युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालना शुरु किया. इसके बाद युवती को इस बात का पता चला कि युवक आदिवासी नहीं है तब उसकी कलई खुली. इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत ग्रामीणों से की. शिकायत के बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा और जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले में गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. (नीचे भी पढ़े)
युवक ने बताया कि उसका नाम शहबाज खान है, उसने अपना नाम रोशन कुजूर रख पहले युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद यौन शोषण करना शुरु किया. जब युवक आदिवासी युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा तो मामले का खुलासा हुआ. इस संबंध में बताया जाता है कि सेन्हा निवासी शाहबाज खान अपना नाम रोशन कुजूर बताकर आदिवासी युवती को काम दिलाने के नाम पर प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस की सख्ती के बाद उसने सब कुछ सच बताया. पीड़ित लड़की ने पुलिस को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने धारा 376 के साथ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. इस संबंध में लोहरदगा डीएसपी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है. मामले में कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास होगा.