jharkhand-mandar-by-election-मांडर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने किया नामांकन, बागी हुए देव कुमार धान ने निर्दलीय भरा पर्चा

राशिफल


रांची: मांडर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान उनके साथ भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहें. भाजपा ने शनिवार को ही गंगोत्री कुजूर के नाम की घोषणा की थी. सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी इसलिए गंगोत्री कुजूर ने पर्चा भरा. भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो मौजूद थे.भाजपा ने मांडर विधानसभा उपचुनाव के जीत का दावा किया है.(नीचे भी पढ़े)


इधर मांडर उपचुनाव की सरगर्मी तेज है. पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा और भाजपा से गंगोत्री कुजूर के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है तो इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में देव कुमार धान ने भी एंट्री मार दी है. पिछले चुनाव नें भाजपा के प्रत्याशी रहे देव कुमार धान बागी हो गये हैं. वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि पार्टी की तरफ से उनको टिकट दिया जाएगा लेकन ऐसा नहीं हुआ. विदित हो कि 2019 के विधानसभा चुनाव में देव कुमार धान ने भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ा था. इससे पहले वह मंत्री भी रह चुके है. देव कुमार धान को झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बंधु तिर्की से चुनाव हार गये थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!