jharkhand-mandar-by-election-nomination-शिबु सोरेन समेत बुजूर्गो का लिया आशीर्वाद, मांडर उपचुनाव के लिए गठबंधन प्रत्याशी के रुप में शिल्पी नेहा तिर्की ने पर्चा दाखिल किया

राशिफल

रांची : प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार को मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल किया. कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की को महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर उतारा है. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व केद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे. इससे पूर्व शिल्पी तिर्की ने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि राजनीति में आऊंगी लेकिन, बाबा के साथ जो परिस्थिति बनी है उसे देखते हुए मुझे नौकरी छोड़कर आना पड़ा.(नीचे भी पढ़े)

मेरे बाबा के साथ अन्याय हुआ है और मैं इसे जनता की अदालत तक लेकर जाऊंगी. कांग्रेस द्वारा टिकट दिये जाने पर शिल्पी ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. कहा पार्टी ने जो मुझपर विश्वास किया है उसे मैं पूरा करके रहूंगी. मांडर की जनता का प्यार हमें जरूर मिलेगा. नामांकन करने जाने से पूर्व शिल्पी ने बड़ों का आशीर्वाद लिया. सबसे पहले अपने बाबा बंधु तिर्की से आशीर्वाद लिया, इसके बाद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. शिल्पी ने कहा कि राजनीति के इस जंग में उतरने के लिये मैं पूरी तरह से तैयार हूं. मांडर सीट जीत कर आऊंगी. शिल्पी ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है तब-तब मेरे बाबा को परेशान किया जाता है. पूरा परिवार भी परेशान हो जाता है. एक बात तो साफ है कि जिससे डर लगता है उसे ही लोग तंग करते हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!