रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार ने लैपटॉप का बटन दबाकर मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक की परीक्षा में 95.38 फीसदी और इंटर साइंस में 81.45 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विदित है कि मैट्रिक की परीक्षा में 4.33 लाख विद्यार्थियों ने वहीं इंटर साइंस में लगभग 75 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था. (नीचे भी पढ़ें)
छात्र अपना रिजल्ट ऐसे करे चेक
जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं. इसके बाद 10वीं या 12वीं परिणाम की लिंक कर क्लिक करें. लिंक के ओपन होते ही अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य डेटा भरें. सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और चाहे तो एक कॉपी निकाल लें.