jharkhand minister banna gupta – मंत्री बन्ना गुप्ता का यह सुझाव टाटा स्टील मान ली तो बिष्टुपुर और सुंदर होगा, चार पांच एरिया के लोगों का हो जायेगा जीवन बेहतर

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक पत्र टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि बिष्टुपुर साउथ पार्क और आउटर सर्किल रोड क्षेत्र में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए वहां कोई सार्वजनिक स्थल नहीं है.(नीचे भी पढ़े)

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि आउटर सर्किल रोड में श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सामने से आदित्यपुर गोलचक्कर तक पीएम मॉल के सामने सेंट्रल वर्ज यानी सड़क का मध्य भाग का मानगो से डिमना रोड की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए. (नीचे भी पढ़े)

वहां बीच में वाकिंग ट्रैक, पाथवे, छोटे बच्चों के खेलने और मनोरंजन के लिए अन्य सामग्रियों को लगाया जाना चाहिए. इससे बिष्टुपुर, रानीकूदर, रामदास भट्ठा, शास्त्रीनगर, जुगसलाई और आदित्यपुर के लोगों को काफी लाभ हो सकेगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!