
जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को पद्मश्री प्रोफ़ेसर स्वर्गीय दिगंबर हांसदा के करणडीह स्थित आवास पहुंचे. जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए स्वर्गीय हांसदा की आत्मा के शांति की कामना की. श्री गुप्ता सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर यहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया, कि स्वर्गीय हांसदा के रुप में झारखंड ने एक अनमोल धरोहर को दिया है, जिनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. उन्होंने बताया, कि राज्य ने साहित्य जगत का एक सितारा खो दिया है. स्वर्गीय हांसदा के निधन से न केवल साहित्य जगत, बल्कि हर कोई स्तब्ध है. आपको बता दें, कि 2 दिन पूर्व संथाली साहित्य के जनक पद्मश्री प्रोफ़ेसर दिगंबर हांसदा की 93 वर्ष की आयु में निधन हो गई थी. जिसके बाद राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.