खबरJharkhand minister funeral- जगरनाथ महतो पंचतत्व में विलीन,राजकीय सम्मान के साथ हुआ...
spot_img

Jharkhand minister funeral- जगरनाथ महतो पंचतत्व में विलीन,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

राशिफल

बोकारो: झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चंद्रपुरा भंडारीदाह दामोदर नदी के घाट पर नम आंखों से विदाई दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, आजसू सुप्रीमो समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. दाह संस्कार से पहले मंत्री के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ चिता पर लेटाया गया. उसके बाद फायरिंग कर उन्हें अंतिम सलामी दी गई. शिक्षा मंत्री को पुत्र अखिलेश महतो ने मुखाग्नि दी. (नीचे भी पढे)

लाखों की संख्या में उपस्थित भीड़ ने जगरनाथ महतो अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा टाइगर तेरा नाम रहेगा नारे लगाकर उन्हें अंतिम विदाई दी.कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि झारखंड को जगरनाथ महतो के निधन से काफी क्षति हुई है. आंदोलनकारी और एक जन नेता के रूप में वह जाने जाते थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.(नीचे भी पढे)

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि जगन्नाथ महतो का जाना राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. इसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता वह जनता से जुड़कर काम करते थे और हमेशा लोगों के बीच रहते थे.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्री जगरनाथ महतो के परिजनों से मिले और ढांढ़स बंधाया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!