खबरjharkhand- Ministry of Home- Affairs-Joint-Secretary-visit- गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील वर्णवाल...
spot_img

jharkhand- Ministry of Home- Affairs-Joint-Secretary-visit- गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील वर्णवाल पहुंचे गिरिडीह, योजनाओं की ली अद्यतन जानकारी, शिक्षा में बेहतर कार्य के लिए सराहा, जल जीवन मिशन योजना के लिए अधिकारियों का लगाई फटकार

राशिफल


गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में केंद्र सरकार की चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील वर्णवाल गिरिडीह पहुंचे. इसके बाद गिरिडीह के उपायुक्त समेत कई अधिकारियों के साथ नीति आयोग के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान जल जीवन मिशन योजना के नोडल पदाधिकारी और संयुक्त सचिव ने कई प्रखंडों का दौरा किया. इस दौरान अगदोनीखुर्द के एक घर में जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण किया, तो देखा की योजना में पीएचईडी के संवेदक द्वारा बेहद घटिया क्वालिटी के सामानों का प्रयोग किया गया था. फिर नोडल अधिकारी सुनीव वर्णवाल ने मौजूद पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जमकर फटकार लगाई और सभी घटिया सामानों को बदलने का निर्देश दिया. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री अन्नापूर्णा देवी भी पीएचईडी अधिकारियों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी थी. श्री वर्णवाल ने जमुआ मे रेन हार्वेस्टिंग योजना का जायजा लिया.(नीचे भी पढ़े)

साथ ही सदर प्रखंड के मटरुखा में अमृत सरोवर योजना का हाल भी देखा. इस दौरान जेएसपीएलएस में महिलाओ के द्वारा कई स्वावलंबी की दिशा में किए जा रहे है कार्यों का जायजा लिया.संयुक्त सचिव सुनील बर्णवाल और जल आयोग के सदस्य मीना ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा समेत कई अधिकारयों के साथ बैठक की. तो सचिव ने इस बात पर खुशी जताई की सही मॉनिटरिंग के कारण आकांक्षी जिले की लिस्ट में शामिल गिरिडीह ने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बेहतर कार्य किया, और अब 112 आकांक्षी जिले में शिक्षा विभाग डेल्टा रैंकिंग में 12वें स्थान पर आ चुका है. लेकिन जिले में जल जीवन मिशन योजना का हाल सबसे खराब देख सचिव ने चिंता जतायी और अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा की जल जीवन मिशन योजना में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इधर बैठक में डीडीसी शशिभूषण मेहरा, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अलका हेंब्रम समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!