jharkhand money laundering issue: पूजा सिंघल के साथ चार्जशीटेड खूंटी के सहायक अभियंता ने ईडी कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

राशिफल

रांची: चर्चित निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मनी लॉउन्ड्रिंग मामले में चार्जशीटेड खूंटी के सहायक अभियंता शशि प्रकाश ने गुरुवार को ईडी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके बाद कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. विदित हो कि मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. इस मामले में ईडी की विशेष अदालत ने संज्ञान लिया था.(नीचे भी पढ़े)

साथ ही अदालत ने सभी चार्जशीटेड आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया था. जिसमें पूजा के पति अभिषेक झा, खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी एवं सहायक अभियंता शशि प्रकाश का नाम शामिल है. विदित हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉउन्ड्रिंग मामले की जांच करते हुए 5 जुलाई 2022 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी. उस चार्जशीट पर संज्ञान लिया गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!