रांची: रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को पिस्का मोड़ से ओटीसी मैदान तक रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया. इस दौरान एनएचएआई और केसीसी बिल्डकॉन के अधिकारी मौजूद रहे. सांसद ने अधिकारियों से काम के प्रगति की अद्यतन जानकारी ली. केसीसी बिल्डकॉन के संवेदक ने कहा कि काम तेजी से हो रहा है और ढाई साल के अंदर एलिवेटेड रोड तैयार कर लिया जाएगा. जाकिर हुसैन पार्क से न्यू मार्केट तक और ओटीसी मैदान से पिस्का मोड़ तक 24 घंटे काम चल रहा है. सांसद ने कहा कि राजनीतिक जीवन की शुरुआत ही वे रातू रोड को जाम से जूझते देख रहे हैं. अब कॉरिडोर का निर्माण शुरू होने से काफी खुश है. (नीचे भी पढ़े)
इसके बनने के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगा और राज्य का अत्याधुनिक कॉरिडोर होगा.निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे उखाड़े जा रहे पेवर ब्लॉक को देखकर सांसद ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जब पेवर ब्लॉक बिछाए जा रहे थे, उस वक्त उन्होंने मना किया था. लेकिन नगर निगम के तत्कालीन सीईओ मुकेश कुमार ने पेवर ब्लॉक बिछवा दिया. अब करोड़ों खर्च कर लगाये गये पेवर ब्लॉक उखाड़े जा रहे हैं. एनएचएआई ने कई बार नगर निगम को इसे हटाने के लिए पत्र भी लिखा, लेकिन निगम ने सुध नहीं ली. मजबूरन अब एनएचएआई को मशीन से पेवर ब्लॉक उखड़वाना पड़ रहा है. इसमें भारी मात्रा में पेवर ब्लॉक बर्बाद भी हो रहे हैं.(नीचे भी पढ़े)
उन्होंने मुख्य सचिव को भी फोन किया और इसकी जानकारी दी. मुख्य सचिव ने सांसद संजय सेठ को आश्वासन दिया कि तत्काल नगर निगम इस दिशा में कार्रवाई करें.केसीसी बिल्डकॉन ने 291 करोड़ में काम पूरा करने का ठेका लिया है. वहीं सड़क के साथ-साथ एलिवेटेड रोड के नीचे नाली निर्माण और लाइटिंग की व्यवस्था करने का भी जिम्मा लिया है. सड़क के नीचे बनने वाली नाली इतनी मजबूत होगी कि उसके ऊपर से आराम से भारी वाहन गुजरेंगे. एलिवेटेड कॉरिडोर एनएच 75 और एनएच 33 पर 115 पिलर पर बनेगा. पंडरा में एनएच 75 से वाहन एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगे और इटकी रोड में सिर्फ वाहनों के उतरने की व्यवस्था होगी. वहीं भारी वाहन तिलता चौक से ब्रिज पर चढ़ेगा.