खबरझारखंड: मुख्यमंत्री के शहर में नहीं मिल रहा है मुर्दों को कफन
spot_img

झारखंड: मुख्यमंत्री के शहर में नहीं मिल रहा है मुर्दों को कफन

राशिफल

एक तरफ मुख्यमंत्री जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर गांव- गांव शहर शहर अपने सरकार की उपलब्धियां जनता को गिना रहे हैं. वही मुख्यमंत्री के गृह जिला जमशेदपुर स्थित कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल बदहाल है. जहां मरीज तो मरीज मुर्दों को भी कफन मयस्सर नहीं हो पाता. करोड़ों रुपए सालाना बजट के बावजूद अस्पताल की स्थिति दयनीय है. वैसे आज जो वाकया हुआ उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घंटों बिजली बाधित रही. लगभग हर वार्ड की स्थिति कमोबेश यही देखी गई. बेहाल मरीज, बेहाल परिजन और बेहाल अस्पताल कर्मी. वैसे इस दौरान हमारे संवाददाता संतोष कुमार ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया. आइए आपको दिखाते हैं अस्पताल की बदहाली का वह दृश्य जिसे देखकर आप भी स्वतः अंदाजा लगा लेंगे कि क्या वाकई जोहार जन आशीर्वाद यात्रा सार्थक है या महज एक आई वॉश है. वैसे यह आईना झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के लिए भी है जिनके विधानसभा क्षेत्र में यह अस्पताल पड़ता है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading