रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरु होगा और 23 मार्च तक चलेगा. झारखंड सरकार का वित्तीय वर्ष 2021- 22 का वार्षिक बजट तीन मार्च को पेश होगा. बजट सत्र में 45 प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसमें पहली बार झारखंड लोक सेवा आयोग को नियमावली मिली है, इसे भी मंजूर किया जाएगा. नियमावली से झारखंड के युवाओं को फायदा होगा, राज्य में कमर्शियल कोर्ट की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है. इसके अलावा और भी प्रस्तावों को कैबिनेट में पास कराया गया है, उसे मंजूरी दी जाएगी.
इधर विधान सभा सचिवालय ने दिशा- निर्देश जारी कर कहा कि बगैर कोरोना जांच कराए कोई भी सदस्य विधान सभा के बजट सत्र में शामिल नही हो पाएंगे. इसके लिए 72 घंटे पहले तक की जांच रिपोर्ट मान्य होगी. पत्रकारों को भी बगैर कोरोना जांच कराए प्रवेश नहीं मिलेगी. बता दे कि देश के कई जगहों पर कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे है. देश के कई राज्यो में इसकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के मद्देनजर झारखंड सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. कोरोना के नई स्ट्रेन की आशंका और संक्रमण के बढ़ते मामलो को लेकर विधान सभा सचिवालय ने इस तरह का निर्देश जारी किया है.