

रांची : झारखंड के 9 आइपीएस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह एणडी आरके मल्लिक को झारखंड के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में कर दिया गया है. श्री मल्लिक अपने विभागों के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक अभियान के रुप में भी कामकाज देखेंगे. इसके अलावा एडीजी अभियान नवीन कुमार सिंह (जमशेदपुर के पूर्व एसपी) को झारखंड के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) संचार व तकनीकी सेवाएं बनाये गये है. झारखंड के प्रोविजन पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) सुमन गुप्ता को अगले आदेश तक रेल का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. इसी तरह आइजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे को बोकारो क्षेत्र का आइजी बनाया गया है. एवी होमकर (जमशेदपुर के पूर्व एसपी) को हजारीबाग का डीआइजी को आइजी अभियान बनाया गया है. वे अपने कार्यों के अलावा आइजी एसटीएफ के तौर पर कामकाज देखेंगे. इसी तरह डीआइजी बोकारो प्रभात कुमार को आइजी प्रोविजन बनाया गया है. पंकज कंबोज को झारखंड एंटी करप्सन ब्यूरो का डीआइजी के पद से स्थानांतरित करते हुए डीआइजी रांची बनाया गया है. जमशेदपुर के पूर्व एसपी और डीआइजी बजट अनूप बिरथरे को स्थानांतरित करते हुए झारखंड जगुआर के एसटीएफ का डीआइजी बनाया गया है. वे अपने कार्यों के अलावा विशेष शाखा के डीआइजी का भी कामकाज देखेंगे. पटेल मयूर कंहैयालाल को पलामू के समादेष्टा से हटाकर डीआइजी बजट के पद पर पदस्थापित किया गया है. यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
