

रांची : कोरोना महामारी में बेहतर काम करने वाले राज्यों की सूची में झारखंड राज्य तीसरे नंबर रहा. देश के पांच राज्यों को बेहतर काम करने की श्रेणी में शामिल किया गया है. इसके लिए देश के सभी राज्यों में एक सर्वे कराया गया था, जिसमें लोगों से राय ली गयी.इस दौरान लोगों से पूछा गया कि कोरोना काल में सरकार ने किस प्रकार काम किया तो लोगों ने अपनी अपनी राय दी. जिसके बाद राज्यों को इस श्रेणी में शामिल किया गया.जहां पर कोरोना महामारी के दौरान बेहतर काम किया गया. जिसमें बेहतर काम करने के लिए ओड़िशा राज्य का नाम सबसे पहले पायदान पर है. दूसरे नंबर पर असम का नाम आता है और तीसरे स्थान पर झारखंड में नाम है. इन राज्यों ने कोरोना महामारी को एक सुनियोजित एंव बेहतर तरीके से संभाला. देश के 5 राज्यों की सरकार ने इस काल में बेहतर काम किया. बेहतर काम करने में झारखंड के हेमंत सरकार भी शामिल हैं. झारखंड देश के तीसरे नंबर पर है जहां के 63फीसदी लोगों ने माना है कि हेमंत सरकार ने महामारी को बेहतर तरीके से संभाला है. पहले नंबर पर ओड़िशा (73फीसदी), दूसरे नंबर पर असम (72फीसदी) हैं. जबकि झारखंड से नीचे चौथे नंबर पर तमिलनाडु (62फीसदी) , गुजरात (60 फीसदी) पांचवे नंबर पर है.
