रांचीः स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड राज्य के 22 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. वही 6 को वीरता पदक, 1 को राष्ट्रपति पुलिस पदक, और 15 को सराहनीय पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसकी पुष्टि केंद्रीय गूह मंत्रालय ने शनिवार किया. इसमें उत्कृष्ट सेवा के लिये एटीएस के सब इंस्पेक्टर पारस नाथ ओझा को राष्टपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं वीरता के लिए पुलिस पदक में इंस्पेक्टर मनीष चंद्र लाल, सब इंस्पेक्टर सुरेश राम, रोहित कुमार रजक, हीरालाल ठाकुर, अनिरुद्ध ओझा और यशवंत महतो शामिल है. वहीं 15 पुलिस कर्मियों को मिलेगा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक. संचमण तमांग डीएसपी स्पेशल ब्रांच, इम्तियाज अहसान इंस्पेक्टर एसीबी, देव कुमार राय सार्जेट मेजर जैप 2 गुमला, मनोज कुमार एएसआई चाईबासा, रामबली प्रसाद एएसआई जामताड़ा, रंजन कुमार पाठक एएसआई एसटीएफ रांची, भगवान प्रसाद एएसआई स्पेशल ब्रांच रांची, गोपाल राम हवलदार एटीएस रांची, बंधु खरिया हवलदार खूंटी, असित बसरियार हवलदार एटीएस रांची और जय किशोर राम कांस्टेबल जेएपीटीसी पदमा शामिल है.