jharkhand palamu riot – पलामू के दंगा मामले में 13 गिरफ्तार, दूसरे दिन भी इंटरनेट बंद, तनावपूर्ण माहाल

राशिफल

पलामू : झारखंड के पलामू जिले के पांकी में बुधवार की सुबह महाशिवरात्रि के मौके पर बनने वाले तोरण द्वार को लेकर दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. वीडियो और फोटो देखकर सभी लोगों की पहचान की गयी है. इसमें उकसावे की कार्रवाई करने वाले पूर्व मुखिया को भी गिरफ्तार किया गया है. बुधवार की सुबह पांकी थाना क्षेत्र के मसजिद चौक पर दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी. इस हिंसक झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गयी थी. उसके बाद से लगातार इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इंटरनेट सेवाओं को गुरुवार को भी बंद ही रखा गया था. इस दौरान धारा 144 लगा दिया गया है. इसके बाद से लगातार गश्ती की जा रही है. पुलिस मुस्तैद है. 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद और भी लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किया गया है. फिलहाल, पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!