jharkhand-panchayat-election-झारखंड में नहीं होगी दलगत आधार पर पंचायत चुनाव, वोटर लिस्ट का प्रकाशन करने का काम तेज, सरकार ने लिया फैसला, दिसंबर तक करा लिया जायेगा पंचायत चुनाव

राशिफल

रांची : झारखड में दलगत आधार पर पंचायत चुनाव नहीं होगा. पंचायत चुनाव को पहले की तरह ही बिना किसी राजनीतिक दल के नाम पर लोगों को चुनाव लड़ने की इजाजत दी जायेगी. दिसंबर माह तक पंचायत चुनाव करा लेने का फैसला लिया गया है. इसको लेकर रणनीति बनायी गयी है. वहीं, वोटर लिस्ट के प्रकाशन के काम को भी तेज करने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया है. इसको लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने साफ तौर पर कहा है कि पहले की तरह ही चुनाव कराया जायेगा, जैसे पहले हो चुका है. इस कारण इसमें दलगत आधार नहीं होगा. सारे लोग स्वतंत्र तौर पर चुनाव लड़ सकेंगे. आपको बता दें कि राज्य में छह माह का एक्सटेंशन पंचायत समितियों को दिया गया है जबकि उससे पहले भी छह माह का एक्सटेंशन दिया गया था. कोरोना के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका है. अब सरकार पंचायत चुनाव कराना चाहती है. 2011 के जनगणना के आधार पर ही मतदान कराने की घोषणा की गयी है. चुनाव को हर हाल में नवंबर माह से शुरू कर दिसंबर तक पूरा कर लेने की योजना पर काम किया जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!