खबरJharkhand police action against jharkhand bjp - झारखंड पुलिस की भाजपा के...
spot_img

Jharkhand police action against jharkhand bjp – झारखंड पुलिस की भाजपा के खिलाफ कार्रवाई, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 41 लोगों को नोटिस, जमशेदपुर के नेता कुलवंत सिंह बंटी समेत कई नेताओं पर इसी केस में दायर है मुकदमा

राशिफल

रांची : झारखंड सरकार के सचिवालय का 11 अप्रैल को किये गये घेराव के मामले में सरकार और झारखंड पुलिस ने भाजपा पर दबिश बढ़ा दी है. इस मामले में झारखंड पुलिस ने रांची के धुर्वा थाना में दायर एफआइआर के आलोक में राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य लोगों को 22 अप्रैल को दिन के 11 बजे पूछताछ के लिए थाना में हाजिर होने का नोटिस जारी किया है. उनको 41ए के तहत नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद संजय सेठ, समीर उरांव, सुनील कुमार सिंह, डॉ निशिकांत दुबे, विधायक विरंची नारायण सिंह, विधायक अमित मंडल समेत 41 लोगों को भी नोटिस बेजा गया है. (‌नीचे भी पढ़ें)

इस मामले में जमशेदपुर से आंदोलन में शामिल होने गये भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, जमशेदपुर महानगर भाजपा के अध्यक्ष गुंजन यादव, श्यामनंदन ओझा, मुनचुन राय, शत्रुघ्न सिंह, आरती कुजूर, केके गुप्ता, अशोक कुमार, प्रदीप मुखर्जी, अनिता सोरेन, रमेश नाथ तिवारी, संजीव कुमार सिंह, उमेश यादव, विकास कुमार पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, कुमकुम देवी, बीरेंद्र यादव, ललित ओझा, रमेश सिंह, ब्रजकांत केसरी, अमित कुमार, कामेश्वर सिंह, अमित भैया उर्फ अमित कुमार, कमलेश राम, दीपक बड़ाईक, नीलम चौधरी, विमल मरांडी, त्रिलोचन कुमार पासवान, अमरनाथ कुमार सिंह, संजू पांडेय, आनंद यादख, साधु मांझी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दायर किया गया है. इन भाजपा नेताओं पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने,किसी को अपराध के लिए उकाने, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने, दंगा भड़काने, उपद्रव कराने का केस दायर किया गया है. इसको लेकर सभी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!