रांची : झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस दौरान माओवादी नेता अजय ओजा को मंगलवार सुबह केरल से गिरफ्तार किया गया है. इसे लेकर झारखंड और केरल पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नक्सली को पकड़ा है. केरल पुलिस को झारखंड से गुप्त सूचना मिली थी माओवादी नेता अजय एक प्रवासी श्रमिक शिविर में ठहरा हुआ है. जिसके बाद उसका लोकेशन ट्रैक किया गया था. इसके बाद उसे पकड़कर हिरासत में लिया गया. मिली जानकारी अनुसार वह पूर्व में भी जेल जा चुका है.