खबरJharkhand-Police-Association-Chaibasa : झारखंड पुलिस एसोसिएशन चाईबासा का चुनाव संपन्न,अध्यक्ष बने राहुल व...
spot_img

Jharkhand-Police-Association-Chaibasa : झारखंड पुलिस एसोसिएशन चाईबासा का चुनाव संपन्न,अध्यक्ष बने राहुल व सचिव बने संतोष

राशिफल

चाईबासा : झारखंड पुलिस एसोसिएशन चाईबासा का चुनाव चाईबासा पुलिस लाईन में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।चुनाव का परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अबीर व गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया गया।चुनाव को लेकर सुबह से ही पुलिस लाईन में चहल पहल रहा और एक दुसरे से मिलते रहें प्रत्याशी। देर रात चुनाव परिणाम के बाद पुलिस लाईन में पुलिस पदाधिकारियों के बीच खुशी का माहौल रहा। वहीं इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर राहुल कुमार को कुल 232 मत प्राप्त हुआ और अपने प्रतिद्विधी को 93 मत से मात देकर जिते, उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद को कुल 207 मत मिले वह अपने प्रतिद्विंधी को 41 मत से हरा कर जिते, सचिव पद पर संतोष राय को कुल 202 मत प्राप्त हुए और अपने प्रतिद्विंधी को 33 मत पराजित कर विजय हांसिल किया,कोषाध्यक्ष के पद पर अशोक तिवारी जिते उन्हें कुल 207 मत प्राप्त हुआ और वह अपने प्रतिद्विवधी को 45 मत से हरा कर जिते वहीं संयुक्त सचिव के पद पर अमलेश कुमार ने 93 मत से जीत हांसिल की जबकी इन्हे कुल 232 मत मिला और इन्के विपक्ष में खड़े नमेतुला खां को मात्र 139 मत ही प्राप्त हुआ।जबकी विपक्ष की ओर से अध्यक्ष के पद पर पवन कुमार राणा, उपाध्यक्ष पद पर दिनेश राम,मंत्री सह सचिव पद पर मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर कुंदन दुबे व संयुक्त सचिव के पद पर नमेतुला खां अपनी किस्मत आजमां रहें थे।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!