
धनबाद : धनबाद निवासी व्यक्ति से किप्टो करेंसी के नाम पर 95 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. सीआईडी की साइबर क्राइम पुलिस ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के प्रतीक संतोशराव राउत(उम्र 21) और अभिषेक संतोष तूपे(उम्र 21) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दो मोबाइल, चार सिम, पांच एटीएम, सात आधार कार्ड, दो पैनकार्ड, आठ चेकबुक, चार चेक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धनबाद निवासी पीड़ित से जीवनसाथी डॉट कॉम नामक वेबसाइट पर उपलब्ध एक प्रोफाइल से संपर्क किया गया था. (नीचे भी पढ़ें)

आरोपी ने क्रिप्टोकरेंसी में इंवसेस्ट और भारी मुनाफा की बात कह कर पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाए. आरोपी पीड़ित को फर्जी वेबसाइट पर मुनाफा दिखाया करते थे. ज्यादा मुनाफा के लोभ में पीड़ित पैसे ट्रांसफर करता रहा. घटना के संबंध में पीड़ित ने रांची साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी के द्वारा इस्तेमाल सभी बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया. जिससे पीड़ित के चालीस लाख चौहत्तर हजार रुपए फ्रीज कर दिए गए. भारतीय अपराध समन्वय केन्द्र एवं साइबर पुलिस, महाराष्ट्र के औरंगाबाद व अमरावती पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.