खबरjharkhand-police-झारखंड पुलिस के डीजीपी ने राज्य के सारे जिले के एसपी व...
spot_img

jharkhand-police-झारखंड पुलिस के डीजीपी ने राज्य के सारे जिले के एसपी व वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, संगठित अपराध और नक्सलियों पर कसा जायेगा नकेल

राशिफल

रांची : झारखंड पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) एमवी राव ने राज्य के सारे जिले के एसपी और वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई मीटिंग में कई मामलों को लेकर फैसला लिया गया. सभी जिला के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित सभी समादेष्टाओं एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्तमान में राज्य की विधि-व्यवस्था, कानून-व्यवस्था एवं अद्यतन आपराधिक स्थिति, लॉकडाउन के दौरान फिजिकल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क के उपयोग, राज्य में घटित सांप्रदायिक घटनायें, महिलाओं से जुड़े अपराध, अवैध बालू-खनन रोकने, कोयला चोरी से संबंधी मामले पर अंकुश लगाने, पुलिसकर्मियों के विरूद्ध गठित आरोप एवं इसके निवारण सहित लॉकडाउन से पहले अवकाश पर गये पुलिसकर्मियों के अवकाश पर निर्णय तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान सभी जिला के वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों, वाहिनियों के समादेष्टाओं एवं क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्राधीन विधि-व्यवस्था, आपराधिक एवं नक्सल गतिविधियां, लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरियां बनाये रखने, साम्प्रदायिक स्थिति, महिलाओं के विरूद्ध घटित आपराधिक घटनायें, अवैध बालू खनन, अवैध कोयला तस्करी, पुलिसकर्मियों के विरूद्ध गठित आरोप, लॉकडाउन के दौरान अवकाश में रह रहे पुलिसकर्मियों आदि से संबंधित बिन्दुओं पर अपनी-अपनी संक्षिप्त विवरणियाँ प्रस्तुत की. इस बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों सहित जिले के वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को झारखण्ड राज्य में नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर उन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के स्तर से आसूचना आधारित कारगर कार्रवाई करने, सुनियोजित रणनीति अपनाने तथा नक्सल काण्डों की मॉनिटरिंग सहित माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये. उन्होंने सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर आम नागरिकों को शारीरिक दूरियां (सोशल डिस्टेन्सिंग) बनाये रखने सहित आवश्यकतानुसार सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर मास्क का उपयोग निश्चित रूप से करने हेतु जागरूक करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये. डीजीपी ने अवैध बालू खनन तथा इसके परिवहन सहित अवैध कोयला तस्करी की शिकायतों पर विधिवत् सख्त एवं कारगर कार्रवाई करने का स्पष्ट आदेश सभी को दिये. थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों के आचरण में अपेक्षित सुधार, निजी संस्थानों एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों से प्रशस्ति-पत्र स्वीकार नहीं करने, जमीन माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से निबटने तथा बिना किसी भेद-भाव एवं दबाव के गुणात्मक एवं निष्पक्ष पुलिसिंग करने के विशेष निर्देश भी दिये. इस बैठक के दौरान एडीजी अजय कुमार सिंह, एडीजी अनिल पालटा, एडीजी आरके मल्लिक, एडीजी मुरारी लाल मीणा ने भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को पुलिसिंग से संबंधित आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इस बैठक में एडीजी रेल प्रशांत सिंह, आइजी नवीन कुमार सिंह, आइजी सुमन गुप्ता, आइजी प्रिया दूबे, आइजी सुधीर कुमार झा, आइजी साकेत कुमार सिंह,आइजी विपुल शुक्ला, डीआइजी अखिलेश कुमार झा, एआइजी डॉ शम्स तब्रेज, एसपी रांची मनोज रतन चोथे, गोविंदपुर के समादेष्टा प्रियदर्शी आलोक, एसपी वायरलेस हरिलाल चौहान, व समादेष्टा शिवानी तिवारी ने भी हिस्सा लिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading