
रांची : रांची से सटे मांडर टोल प्लाजा पर देर रात स्थानीय मांडर और मैक्लुक्सिगंज थाना प्रभारी टोल से गुजर रहे थे. जब टोलकर्मी ने इन पुलिसवालों से पास दिखाने को कहा तो थानेदार गुस्से में आ गए और टोल कर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी. पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के संबंध में जानकारी मिली कि दरोगा अपने निजी वाहन से थे, टोल पर उनसे ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने टोल भुगतान करने को कहा तो दारोगा ने खुद को पुलिस वाला बताया, तब कर्मी ने उससे आईडी की मांग की. दारोगा आईडी दिखा कर आगे बढ़ गया, लेकिन टोल क्रॉस होने के बाद वो रुक गए फिर पीछे से आ रही पेट्रोलिंग वाहन के पहुंचने के बाद कुछ पुलिसकर्मी गाड़ी से तमतमाते हुआ बाहर निकले, फिर उक्त टोलकर्मी को पकड़ कर अपने वाहन के पास ले जाकर जमकर पिटाई कर दी. नीली शर्ट और जिंस पहने शख्स काफी गुस्से में था, शायद वो अधिकारी था जिनके इशारे पर पुलिसकर्मी टोलकर्मी को मारते हुए साथ ले जा रहा था. पूरी घटना टोल पर लगे कैमरे में कैद हो गई. (नीचे भी पढ़ें व सीसीटीवी फुटेज देखें)

पुलिस जवान और सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने टोलकर्मी को बुलाया, जब वह नहीं गया तो उसे जबरन पीटते हुए गाड़ी में बैठा दिया. गाड़ी में बिठाने के बाद उससे मारपीट की गई. उसके मोबाइल फ़ोन को भी तोड़ दिया गया, उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई जो पीठ पर उभरे जख्म से साफ जाहिर हो रहा है. इस घटना के बाद टोलकर्मी दहशत में है.रांची के मांडर में टोल प्लाजा घटी घटना के मामले में रांची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में अपने परिवार के साथ कही जा रहे थे.एक टोल कर्मी ने उनका पहचान पत्र मांगा थाना प्रभारी ने पहचान पत्र दिया भी वही एक और टोल कर्मी ने थाना प्रभारी से पहचान पत्र मांग दिया.इसके बाद थाना प्रभारी ने कहा की पहचान पत्र टोल के सारे कर्मी को देकर चेक करा ले. इसके बाद टोल कर्मी ने थाना प्रभारी को कुछ अपशब्द कहा उसके बाद पूरा मामला बढ़ गया.