jharkhand-politics-झारखंड में राजनीति गर्म, भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार को दी चुनौती, बाबूलाल मरांडी व दीपक प्रकाश राज्यपाल से मिले, राज्यपाल के बाहर उनकी रिकॉर्डिंग कर रहे थे स्पेशल ब्रांच का पुलिसवाला, दीपक प्रकाश गुस्से से आग बबूला, कहा-नौकरी खा लेंगे, झामुमो ने किया पलटवार, कहा-भाजपा फ्रस्टेशन में

राशिफल

रांची : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश और विपक्षी दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने संयुक्त रुप से राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. बताया जाता है कि इन लोगों ने मुलाकात कर राज्य की स्थिति और सभी मामलों से राज्यपाल को अवगत कराया गया. खास तौर पर फर्जी मुकदमे के मामले में भी राज्यपाल को जानकारी दी गयी. इन लोगों ने कहा कि सरकार के स्तर पर एक कमेटी बनाकर बाबूलाल मरांडी के विदेश यात्रा की जानकारी विदेश मंत्रालय से लें ताकि सच को सामने लाया जा सके. इस मुलाकात के बाद जब राजभवन से वे लोग बाहर निकले तो उन लोगों ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि राज्यपाल से राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर मुलाकात हुई है. इसकी ब्रीफिंग करने के बाद सांसद दीपक प्रकाश लौटे ही थे कि वापस फिर से आये और वहां उनकी रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति की ओर इशारा किया कि आप किस प्रेस से है. इस पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि स्पेशल ब्रांच से है, उस पर गुस्साएं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि मीडिया की ब्रीफिंग में उनका क्या काम है. वे किस हैसियत से उनकी रिकॉर्डिंग की है. नौकरी खा लेंगे, बचकर रहिये. उन्होंने तत्काल अपना वीडियो भी डिलीट कराया. इससे पहले दीपक प्रकाश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जंगल राज जैसे हालात हो गये है. खनिज संपदा लूट रही है. तस्करी बालू और कोयला और पत्थर की हो रही है. इन सारे मुद्दे से ध्यान भटकाकर लोगों को फर्जी मुकदमा में फंसाया जारहा है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इस राज्य को बनाया है, जिसको यूं ही नहीं देखा जा सकता है. राज्य के 264 प्रखंडों में सरकार के खिलाफ मानव ऋंखला बनाकर अपना विरोध कराया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सुनील तिवारी बाबूलाल मरांडी के पीए रहे है और उन पर लगे आरोप पूरी तरह से गलत है. सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराना चाहिए.
भाजपा के आरोपों का झामुमो ने किया विरोध
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के आरोपों पर झामुमो ने विरोध किया. झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दीपक प्रकाश और उनकी भाजपा घबरा गयी है. नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत को वे लोग चरितार्थ कर रहे है. भाजपा फ्रस्ट्रेशन में है. उन्होंने राजभवन में जाने पर कहा कि खाली बैठे लोग कहीं तो जायेंगे, सो घुमने के लिए राजभवन चले जाते है. एक बड़े भवन में यह लोग जायेंगे, वह भी बनकर तैयार है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!