Jharkhand Pooja Singhal case – आइएएस पूजा सिंघल ने जमानत अवधि पूरी होने के बाद ईडी कोर्ट में किया सरेंडर, गयीं जेल

राशिफल

रांची: देश की चर्चित निलंबित आइएएस पूजा सिंघल ने शनिवार को जमानत की अवधि पूरी होने के बाद ईडी कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 4 जनवरी को पूजा सिंघल 8 माह बाद जेल से बाहर आयी थीं. बेटी के इलाज के लिए उन्हें 1 माह के लिए सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत दी थी. इस दौरान उन्हें झारखंड से बाहर रहने का निर्देश दिया गया था. गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी कोर्ट में हाजिर हुई थीं. कोर्ट ने इनके आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए 8 फरवरी की तिथि निर्धारित की है.(नीचे भी पढ़े)

विदित हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी की अदालत में पूजा सिंघल समेत अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. आरोप पत्र में बताया गया है कि चतरा, खूंटी और पलामू डीसी रहते हुए पूजा सिंघल के खाते में सैलरी से 1.43 करोड़ अधिक थे. ईडी ने तीनों जिलों में उनके डीसी के कार्यकाल के दौरान के अलग-अलग बैंक खातों व दूसरे निवेश की जानकारी जुटायी. खूंटी में मनरेगा का घोटाला फरवरी 2009 से जुलाई 2010 के बीच हुआ उस समय पूजा सिंघल डीसी थीं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!