रांची : सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति में झारखंड की बेटी पहुंची है. झारखंड सचिवालय सेवा में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में कार्यरत मधुरिमा सोमवार की रात 9 बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देती नजर आएगी. (नीचे भी पढ़ें)
झारखंड राज्य और सचिवालय सेवा के लिए यह गौरव की बात है. केबीसी के 15वें सीजन में मधुरिमा हिस्सा ले रही है. सोमवार की रात प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का लोग इंतजार कर रहे है. बताते चले कि मधुरिमा साल 2013 बैच की पदाधिकारी है. अमिताभ बच्चन इस शो के होस्ट है.