मूरी: झारखंड में चल रहे कुड़मी आंदोलन का असर गोमो में भी देखने को मिला. यहां पर भी आंदोलनकारियों ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया है. गोमिया के विधायक लंबोदर महतो को सिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. विधायक को मूरी जंक्शन से हिरासत में लिया गया है. देऱ शाम तक उन्हें सिल्ली थाना में ही रखा गया है. विदित हो कि कुड़मी संगठनों ने एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलनरत है. इससे पहले भी अप्रैल 2023 में कुड़मी समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में झारखंड और बंगाल के कई स्टेशनों पर धरना प्रदर्शन किया था. (नीचे भी पढ़े)
जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा,साथ ही कईयों का रुट बदला गया, कुछ का शार्ट टर्मिनेट करना पड़ा. कुड़मी समाज की गोमो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के बाद अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी. एक अधिकारी ने बताया कि पूरे गोमो इलाके को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया गया है. रिजर्व पुलिस बल के कमांडेट ने बताया कि गोमो स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी मार्गो को सील कर दिया गया है.