jharkhand-railway-accident-दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग पर तीन नाबालिग की ट्रेन से कटकर मौत, कैसे हुई घटना लोगों में सवाल

राशिफल

दुमका : दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया के पास दो नाबालिग छात्र और एक नाबालिग लड़की की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना में एक युवक का सिर शरीर से अलग हो चुका है , वहीं दो अन्य नाबालिग लड़का-लड़की को गंभीर चोट लगने से मृत्यु हुई है. सूचना पाकर नाबालिग के परिवार घटनास्थल पहुंचे. घटना को लेकर ग्रामीण आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक छात्र 11वीं में पढ़ाई करता था, वहीं दूसरा छात्र 8वीं में पढ़ाई कर रहा था. ये दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. जबकि नाबालिग छात्रा जिसका शव उन्हीं के साथ मिला है वो 5वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी. वो छात्रा घटनास्थल से कुछ दूर ही दूसरे गांव की निवासी है. (नीचे भी पढ़ें)

इन बच्चों के परिजनों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, वो सभी मौके पर पहुंच गए हैं. इस दिल दहला देने वाली घटना से चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी है. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. किसी को इस घटना के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. वो इस बात से अनभिज्ञ हैं कि इतनी बड़ी घटना क्यों घटी, वो कुछ बताने की भी स्थिति में नहीं है. वहीं आसपास के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि दोनों नाबालिग छात्र और छात्रा के साथ एक शुक्रवार शाम रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहे थे. उसके बाद सुबह इन तीनों नाबालिग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. वहीं शिकारीपाड़ा थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे है और आगे की जांच की जा रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!