
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां ज़िला के झिमरी रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली की खबर को लेकर नई बातें सामने आयी है. रेलवे पुलिस ने जानकारी दी है कि 2 मई से लेकर 14 मई तक नेशनल लोक अदालत चल रहा है. 6 मई को झिमरी स्टेशन पर रेलवे के नियम का उल्लंघन करने वालो को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान 35 लोगो को पकड़कर रेलवे एक्ट के तहत रेलवे के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था. इसी दौरान प्रत्येक व्यक्ति पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इसी आधार पर जुर्माना की वसूली की गई थी. रेलवे पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने की खबर का खंडन किया गया है.