jharkhand ramgadh by election – रामगढ़ उपचुनाव में सुनीता चौधरी ने किया आजसू से नामांकन, भाजपा रही साथ, कांग्रेस ने ममता देवी के पति को मैदान में उतारा, रोचक हुआ मुकाबला

राशिफल

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है. भाजपा समर्थित आजसू की प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने शनिवार को नामांकन कर दिया. इस मौके पर उनके साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सुनीता चौधरी के पति और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा के नेता और रांची से विधायक सीपी सिंह समेत कई नेता यहां मौजूद थे. भाजपा का समर्थन मिलने से आजसू की प्रत्याशी का पलरा भारी बताया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस ने शनिवार को यहां से अपना प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यहां से विधायक ममता देवी विधायक थी, जिनको सजा सुनाने के बाद यह सीट खाली हो गयी है. (नीचे भी पढ़ें)

इस सीट से कांग्रेस ने ममता देवी के पति बजरंग महतो को प्रत्याशी बनाया है. उनके नामों की घोषणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया. इस मौके पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे. रामगढ़ के चुनाव में पिछली बार चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को मैदान में उतारा गया था, जिसमें 2019 में ममता देवी ने चुनाव जीता था और सुनीता चौधरी हार गयी थी. चुनाव को लेकर नामांकन 7 फरवरी तक होना है. बताया जाता है कि 7 फरवरी को ही कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 27 फरवरी को मतदान है जबकि मतगणना 2 मार्च को होना है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!