खबरjharkhand- रांची-पटना नई रेल रूट का काम अंतिम चरण में, 13 घंटे...
spot_img

jharkhand- रांची-पटना नई रेल रूट का काम अंतिम चरण में, 13 घंटे की जगह 11 घंटे का होगा सफ़र, ऊंची पहाड़ियों व खूबसूरत वादियों का उठा सकेंगे लुफ्त

राशिफल

रांचीः रांची से लेकर पटना तक नयी रेल परियोजना का काम काफी तेजी चल रहा है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार योजना का काम मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल नयी रुट का काम अंतिम चरण में है. नयी रुट रांची से बरकाकाना वाया हजारीबाग कोडरमा बन रही है. इस रुट के बनकर तैयार होने से रांची से लेकर पटना का सफर 13 घंटे की जगह 11 घंटे में होगा. इस रेल लाइन में सुरंगों, खुबसूरत वादियां और उंची पहाड़ियों से गुजरेगी. टाटा सिल्ली व बरकाकाना के बीच 64 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने काम अंतिम चरण में है, बाकी सिंदवारा से सांकी के बीच का काम भी प्रगति पर है. इस परियोजना का काम पूरा होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. अभी जो ट्रेनें रांची- बरकाकाना- मुरी चल रही है, इनकी दूरी करीब 118 किलो है,जबकि नयी रुट बनजाने से रांची- बरकाकाना की दूरी महज 75 किमी हो जाएगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!