खबरJharkhand rationing good news - झारखंड में अब ग्रीन कार्डधारकों को पैकेट...
spot_img

Jharkhand rationing good news – झारखंड में अब ग्रीन कार्डधारकों को पैकेट बंद अनाज मिलेगा

राशिफल

रांची : झारखंड के करीब साढ़ें 15 लाख ग्रीन कार्डधारियों को अब पैकेट बंद अनाज मिलेगा. प्रत्येक कार्डधारक को पांच किलो अनाज दिया जाएगा. इसके लिए सरकार ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. विदित है कि पिछले पांच महीने से ग्रीन कार्डधारियों को राशन का वितरण नहीं किया गया हैं. एफसीआई के ग्रीन कार्डधारकों को अनाज न देने के लिए गए फैसले से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने टेंडर निकालकर चावल की खरीदारी कर ली है. (नीचे भी पढ़ें)

इसी माह से लोगों को अनाज मिलने लगेगा, साथ ही पिछले पांच महीने का राशन भी कार्डधारकों को दिए जाएगें. विदित है कि जनवरी 2021 में झारखंड राज्य सुरक्षा कानून लागू किया गया था. जिसके तहत लाभुकों को अनाज उपलब्ध करवाने की योजना थी. इस वर्ष जनवरी से दिसंबर तक की अवधि के लिए इस योजना के तहत लाभुकों को मुफ्त में पांच किलोग्राम के पैकेट में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना था. सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना पर 521 करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव रखा गया है. जेएसएफसी के निदेशक दिलीप तिर्की ने कहा कि ग्रीन कार्डधारियों के अनाज वितरण के लिए चावल खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस माह से लाभुकों को पांच किलो के पैकेट में अनाज उपलब्ध कराया जायेगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!