jharkhand-ready-for-naxal-operation-देश में चलेगा नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, आंतरिक सुरक्षा सलाहकार और सीआरपीएफ के डीजी ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्रणा, बनायी गयी ठोस रणनीति, बंगाल, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ और झारखंड में घेरकर मारे जायेंगे नक्सली

राशिफल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और सीआरपीएफ के डीजी आनंद प्रकाश महेश्वरी बैठक करते हुए. साथ में है राज्य सरकार के वरीय अधिकारी.

रांची : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन काम करने वाले आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) आनंद प्रकाश महेश्वरी ने संयुक्त रुप से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. करीब एक घंटे की चली इस मुलाकात के दौरान मुख्य तौर पर नक्सलियों के खिलाफ मुहिम चलाने पर बल दिया गया. इस दौरान झारखंड सरकार की ओर से हेमंत सोरेन ने नक्सलियों के मांद में घुसकर मारने के लिए बनायी गयी ठोस रणनीति में पूरा साथ देने की बात कहीं. गयी. एक योजना के मुताबिक, पूरे देश में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शुरू किया जाने वाला है ताकि एक झटके में नक्सलियों का सफाया किया जा सके. इसके तहत हवाई हमला से लेकर जमीन पर भी हमला नक्सलियों पर किया जायेगा.

सीआरपीएफ के डीजी आनंद प्रकाश महेश्वरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मोमेंटो देते हुए.

तैयार की गयी रणनीति के मुताबिक, झारखंड, बंगाल, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में एक साथ यह अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत पूरे एरिया की निगाहबानी रखते हुए क्रास बोर्डर एक्टिविटी को रोकते हुए नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से भी इसको लेकर मदद ली जा रही है. बताया जाता है कि नक्सलियों को घेरकर मारने की तैयारी की जा रही है. आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और सीआरपीएफ के डीजी आनंद प्रकाश महेश्वरी ने संयुक्त रुप से इसको लेकर रणनीति तैयार करते हुए काम शुरू कर दिया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल से भी इनकी मुलाकात हो चुकी है. इसके आधार पर ही यह अभियान सारे राज्यों के साथ मिलकर चलाया जायेगा ताकि नक्सलियों का सफाया किया जा सके. हालांकि, इसको लेकर अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी देने से मच रहे है. इस बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक एमवी राव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्पेशल डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह एवं आइजी सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर डॉ महेश्वर दयाल मौजूद थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!