खबरJharkhand resident extremist arrested - झारखंड में रहने वाला आतंकी दिल्ली से...
spot_img

Jharkhand resident extremist arrested – झारखंड में रहने वाला आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस के कस्टडी से भाग निकला था, ईनामी आतंकी के साथ दो और पकड़ाये

राशिफल

रांची : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकी शहनवाज उर्फ शैफी और उसके साथी रिजवान और अरशद को गिरफ्तार किया है. शहनवाज के ठिकाने से आइइडी बम बनाने का सामान और पिस्तौल बरामद किया गया है. एनआइए की ओर से शहनवाज उर्फ शैफी पर ईनाम घोषित किया गया था. शहनवाज को दिल्ली के जैंतपुर, मुरादाबाद से अरशद और लखनऊ से रिजवान को गिरफ्तार किया गया है. इनके ठिकानों से जेहादी साहित्य भी बरामद किये गये है. इन लोगों द्वारा भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र की रेकी की थी. इसको पकड़ने के लिए काफी प्रयास किये गये थे. शहनवाज झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है. बताया जाता है कि शाहनवाज इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था, जिस कारण उसको ब्लास्ट की जानकारी थी. इसकी पत्नी बसंती पटेल इस्लाम धर्म अपना ली और मरियम बन गयी. पत्नी फरार चल रही है. शाहनवाज के खिलाफ पुणे में भी कई केस दर्ज है. वह पहले पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला था.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!