बोकारोः रामगढ़- बोकारो राजमार्ग संख्या -23 के पास बुधवार की सुबह करीब 8 बजे धनबाद से रांची जा रही महाराज बस और कार के बीच टक्कर हो गयी.टक्कर के बाद कार में आग लग गयी. कार पर सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. कार में सवार सभी लोग जिंदा जल गए. वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी तत्काल रजरप्पा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.(नीचे भी पढ़े)
जबतक रजरप्पा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती इससे पहले ही पूरी बस जल चुकी थी. स्थानीय लोगों को कहना है कि दुर्घटना के बाद कार का का दरवाजा नहीं खुल पाया. जिससे कार में फंसे पांच लोग जिंदा जल गए. वहीं बस में सवार लगभग 20 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. रजरप्पा थाना प्रभारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि कार में आग इतनी भीषण लग गई कि फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए.