
रांची : झारखंड के सत्ताधारी दल झामुमो और कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हमला बोल दिया है. कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने राजधानी रांची में पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद थे. डॉ अजय कुमार ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 लाख करोड़ रुपये के मोनेटाइजेशन करने की बात की है. हमने काफी शोध किया तो मालूम चला कि भाजपा बेचने वाली नीति अपना रही है यानी पूरे देश को ही बेच देना चाहती है, मोनेटाइजेशन का अंग्रेजी शब्द सुनाकर लोगों को भ्रमित करना बंद करें, सीधे सीधे बोले कि हम देश को बेच रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के शव पर रखे तिरंगे के ऊपर पार्टी का झंडा डालना गलत है और यह कानूनन जुर्म भी है. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए. वे जमशेदपुर पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित क रने के मामले में केस दर्ज करायेंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा मॉब लिंचिंग करने में विश्वास रखती है. उसी की बदौलत भाजपा चुनाव जीतना चाहती है.
दूसरी ओर, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी संवाददाता सम्मेलन किया और कहा कि भाजपा पूरे देश को बेचने की परियोजना ले आयी है. अब सारे काम को आउटसोर्स किया जा रहा है. यह गलत है. इसका हरस्तर पर विरोध होगा.