Jharkhand sbi helping hand – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्टेट बैंक के अधिकारियों के साथ की बैठक, 29 लाख 99 हजार से अधिक का चेक दिया, जमशेदपुर समेत तीन जिलों में स्वास्थ्य केंद्र बनायेंगे

राशिफल


रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 29 लाख 99 हज़ार एक सौ रुपए का चेक प्रदान किया. इस मौके पर बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस राशि का इस्तेमाल दुमका, साहिबगंज और पूर्वी सिंहभूम जिले (जमशेदपुर) के चयनित एक- एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके तहत इन तीनो स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का जीर्णोद्धार और आवश्यक मशीन उपकरण की व्यवस्था की जाएगी. यह सभी कार्य अगले महीने की 30 तारीख तक पूरे कर लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित, एसबीआई नेटवर्किंग-3 झारखंड के महाप्रबंधक मृगांक जैन, एसबीआई रांची अंचल के उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!