बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव में आज शहीद गणेश हांसदा की मूर्ति का अनावरण और स्मारक स्थल का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों होना था, परंतु सीएम के नही आने से परिजनों ने नाराजगी जताते हुए खुद को कमरे में बंद कर लिया. शहीद के परिजन और आयोजक समिति के किसी भी सदस्य के मूर्ति अनावरण स्थल पर नही आने के कारण सीएम के अनुपस्थित पर मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन समेत अन्य विधायक और झामुमो कार्यकर्ता मूर्ति के अनावरण किए बगैर ही बहरागोड़ा चले गए जिस कारण मूर्ति का अनावरण नही हुआ और ना ही स्मारक स्थल का उद्घाटन ही .हलांकि बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती, उपायुक्त विजया जाधव समेत अन्य ने शहीद परिवार को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु परिवार के लोग नही समझे.