Jharkhand Shri Banshidhar Nagar- श्री बंशीधरनगर में नगर पंचायत अध्यक्षा बिजया लक्ष्मी ने सोलर युक्त जलमीनार का किया शिलान्यास, हरेक वार्ड के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

राशिफल

गढ़वा: श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 4, भुडलीतर पूर्णानगर व, वार्ड संख्या 9, स्थित पंचमुखी मंदिर छठ घाट में सोलर युक्त जलमीनार का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष बिजया लक्ष्मी, वार्ड पार्षद, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया. नपं अध्यक्ष बिजया लक्ष्मी ने कहा कि गर्मी दस्तक देने से पहले घर घर नल जल योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में 3,3 सोलर युक्त जलमीनार लगाने की नींव रखी गयी. 679000 रुपए की लागत से प्रत्येक जलमीनार बनेगा. सभी वार्डों में एक जलमीनार से 30 घरों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. जिससे नगर पंचायत क्षेत्र वासियों को पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान जो भी चुनावी वादे किए थे. जिसमें शत -प्रतिशत काम पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में किया गया है. सोलर युक्त जलमीनार से शुद्ध पेयजल वार्ड के वासियों को पेयजल मुहैया प्रत्येक वार्डों में पीसीसी पथ, आरसीसी नाली, शत प्रतिशत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, महिला समूह उत्थान के लिए हर संभव प्रयासरत कर प्रोत्साहन राशि दिलाना हमारी जिम्मेदारी है.(नीचे भी पढ़े)

नगर पंचायत अंतर्गत सभी वार्डों में बिजली युक्त लाइट की व्यवस्था पूरी इमानदारी और पारदर्शिता के साथ संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए रोडमैप तैयार कर पहले से ही विकास की लकीर को खींचा था. जिससे आज समय रहते हुए अपने कार्यकाल में हमने पूरा किया है. नगर पंचायत क्षेत्र के कई ऐसी और विकास योजनाएं लगभग 15 दिनों के अंदर निविदा प्रकाशित कर कार्य को प्रारंभ कराया जाएगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, महमूद आलम जूनियर, सूरज कुमार, अनूप विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद राजेश कुमार, वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, वार्ड पार्षद राजकुमार प्रसाद मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!