रांची : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे राज्य के युवाओं के लिए खुशखबरी है. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही दारोगा के 946 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जाएगा. दारोगा बहाली के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को अधियाचना भेजी है.(नीचे भी पढ़े)
विदित हो कि बिहार से अलग होने के बाद से झारखंड में अब तक सिर्फ दो बार ही दरोगा की भर्ती हुई है. पहली बार 2012 में 380 पदों पर एवं 2018 में 2580 पदों के लिए बहाली हुई थी. इसके बाद से राज्य के युवा दारोगा बहाली का इंतजार ही कर रहे हैं. साथ ही ऐसी चर्चा है कि राज्य कर्मचारी आयोग करीब तीन हजार किरानी स्तर की बहाली प्रदेश स्तर पर निकलेगी.