क्राइमjharkhand superstition case - झारखंड में तांत्रिक ने झांसा देकर दंपति से...
spot_img

jharkhand superstition case – झारखंड में तांत्रिक ने झांसा देकर दंपति से चुराया बच्चा, 50 हजार रुपए में बेचा, तांत्रिक समेत पांच लोग बिहार से पकड़ाये, क्या है पूरा मामला, पढ़े

राशिफल

रांची : लोगों में अंधविश्वास आज भी अपना पैर जमाए हुए हैं. बिहार के एक दंपति ने अंधविश्वास में एक तांत्रिक को अपना 10 माह का बच्चा सौंप दिया और तांत्रिक ने उस बच्चे का सौंदा करते हुए उसे 50 हजार रुपए में बेच दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची के ओरमांझी निवासी तांत्रिक भूषण मिस्त्री ने जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर थानाक्षेत्र के रतनपुर गांव के विकास विश्वकर्मा और आरती देवी को यह कहकर डराया कि उसका 10 महीने का बच्चा भविष्य में दोनों की मौत का कारण बनेगा. (नीचे भी पढ़ें)

तांत्रिक रिश्ते में आरती के दूर का मामा लगता है और उसका उनके घर अक्सर आना जाना था. तांत्रिक ने दंपति से कहा कि इस समस्या से छुटकारा पाना है तो कोलकाता के कालीघाट में विशेष पूजा अर्चना करनी होगी. इस तरह तांत्रिक ने झांसा देकर बच्चें को ले लिया और मुजफ्फपुर में एक दंपति को बेच दिया. इधर अनहोनी की आशंका होने पर आरती ने पुलिस से मदद ली. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए तांत्रिक भूषण और बच्चा खरीदार दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्चे का सौदा करते समय तांत्रिक ने खुद को बच्चें का पिता बताया था.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!