जमशेदपुर : आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को झारखंड में अलकायदा के 20 आतंकवादियों की तलाश है. एटीएस को इन सभी आतंकवादियों के बारे में जानकारी दो साल पहले मिली थी. अगस्त 2017 से सऊदी अरब से गिरफ्तार आतंकवादी जीशान ने बताया था कि राज्य के 20 युवा उसके संपर्क में हैं. इनमें से 6 रांची के और 8 जमशेदपुर के हैं. जीशान खुद जमशेदपुर का है. दिल्ली में जीशान से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एटीएस ने इन आतंकवादियों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटानी
शुरू की थी.