रांची : झारखंड सरकार अपने ही फैसले से पीछे हटते नजर आ रही है. राज्य सरकार ने बुधवार को किये गये तीन प्रशिक्षु आइपीएस और नौ डीएसपी के तबादले को लेकर जारी किये गये आदेश को ही रद्द कर दिया है. बताया जाता है कि इसको लेकर सरकार में ही कुछ किचकिच चल रहा था, जिसके बाद इस तबादले के आदेश को ही रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा झामुमो के विधायकों से लेकर कांग्रेस के विधायकों ने ही आपत्ति जता दी थी. इस मामले को लेकर काफी विवाद होने के बाद सरकार ने इस आदेश को रद्द कर दिया है. बुधवार को ही यह तबादला का आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत रांची के ट्रेनी एएसपी के विजय शंकर का तबादला देवघर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के रुप में कर दिया गया था. गिरीडीह के एएसपी मुकेश कुमार लुनायत को जमशेदपुर का एएसपी बनाया गया था. इसके अलावा जमशेदपुर के एएसपी ट्रेनी आइपीएस मनोज स्वगिर्यारी को पाकुड़ का एसडीपीओ बनाया गया था. विकास चंद्र श्रीवास्तव को देवघर का एसडीपीओ के पद से हटाकर गढ़वा के नगर ऊंटारी का एसडीपीओ बनाया गया है. जमशेदपुर के सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह का तबादला झारखंड सशस्त्र पुलिस-6 जमशेदपुर में बतौर डीएसपी पदस्थापित कर दिया गया था. पाकुड़ के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह का तबादला रांची के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी के तौर पर कर दिया गया था. इसी तरह बोकारो के एएसपी अभियान उपसमादेष्टा उमेश कुमार शाह का तबादला कर दिया गया था. उनको पश्चिम सिंहभूम का एएसपी अभियान बनाया गया था. गुलशन तिर्की को जमशेदपुर का एएसपी अभियान के पद से हटाकर गिरीडीह का एएसपी अभियान बनाया गया था. रमेश कुमार को एएसपी अभियान हजारीबाग से हटाकर खूंटा का एएसपी अभियान बनाया गया था. इसके बाद सरकार ने सारे अधिकारियों के मूवमेंट को ही रोक दिया है.
jharkhand-transfer-posting-order-rejected-झारखंड सरकार ने तबादले के आदेश को किया रद्द, जमशेदपुर के एएसपी, सिटी डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों का तबादला रुका, जानें क्या है मामला
[metaslider id=15963 cssclass=””]