
रांचीः रांची के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद का निधन हो गया. उन्होंने शनिवार की सुबह तीन बजे अंतिम सांस ली. वह अस्पताल में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष थे. उनके निधन पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शोक व्यक्त किया. डॉ उमेश प्रसाद मल्टीपल मायलोमा से ग्रसित थे. उन्होंने दो वर्ष से ज्यादा समय तक रिम्स में लालू यादव का इलाज किया. मल्टीपल मायलोमा एक प्रकार का कैंसर है. यह मैलिग्नेंट प्लाज्मा कोशिकाओं के कारण होता है. मायलोमा बोन मैरो में पाई जाने वाली कोशिकाओं का एक ब्लड कैंसर है. डॉ उमेश प्रसाद की पहचान रांची के प्रख्यात चिकित्सकों में थी. कोरोना महामारी के बीच वह लगातार रिम्स में सेवा देते रहे. लालू प्रसाद यादव के रांची जेल से रिम्स में भर्ती होने के बाद डॉ उमेश प्रसाद लगातार उनका इलाज करते रहे. कोविड के मामले बढ़ने के बावजूद उन्होंने लालू प्रसाद को बीमारी से सुरक्षित रखा.